-
Advertisement
हमीरपुर: NIT ने बीटेक के दो और छात्रों पर गिराई गाज, किया संस्थान से बाहर
हमीरपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (NIT) ने बीटेक के दो छात्रों को गुरुवार को संस्थान से बाहर का रास्ता (Rusticated) दिखा दिया। इनके खिलाफ चिट्टा रखने के आरोप (Possession Of Chitta) में अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। अनुशासन कमेटी ने बुधवार को ही निदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। वरूण और वर्णित नाम के दोनों छात्र शिमला और सिरमौर (Shimla And Sirmour) के रहने वाले हैं। दोनों जमानत पर रिहा हुए थे।
अब तक इन स्टूडेंट्स पर हुआ एक्शन
NIT ने इससे पहले बीटेक के 10 प्रशिक्षु छात्र हॉस्टल (Hostel) से निकाले थे। 2 प्रशिक्षु छात्रों को एक वर्ष के लिए हॉस्टल से निकाला गया था। बीटेक के 10 प्रशिक्षुओं को 2500 से 10 हजार रूपये का तक जुर्माना किया गया था। इन प्रशिक्षु छात्रों में दो छात्राएं भी शामिल थीं, जिन पर कैंपस में शराब पीकर (Drunken Condition) आने का आरोप था। इनके अलावा 8 प्रशिक्षुओं, जिनमें 7 छात्र व 1 छात्रा प्रशिक्षु को एक साल के लिए हॉस्टल से निकाल दिया था।