-
Advertisement

NIT ड्रग्स कांड: 7 स्टूडेंट्स को एक साल के लिए हॉस्टल से निकाला
हमीरपुर। यहां के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ड्रग्स कांड (Drug) के बाद गुरुवार को 7 स्टूडेंट्स को एक साल के लिए हॉस्टल से निष्कासित (Rusticated From Hostel) कर दिया गया है। इन स्टूडेंट्स में 5 छात्र और 2 छात्राएं शामिल हैं। इन सभी पर ड्रग्स लेने (Drug Abuse) का आरोप है। आपको बता दें कि इसी संस्थान में एक छात्र की ड्रग्स के ओवरडोज से मौत (Student Died In Drug Overdose) हो चुकी है। संस्थान की अनुशासन कमेटी के इस बड़े फैसले के बाद तत्काल उसे लागू कर दिया गया है। एनआईटी में एक स्टूडेंट सुजल शर्मा की मौत के बाद इस फैसले को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हॉस्टल सुविधा से निष्कासित किए गए यह सभी स्टूडेंट्स हिमाचल और बाहरी राज्यों से संबंधित है।
अंकुश को मिली 4 दिन की पुलिस रिमांड
इस बीच, ड्रग्स कांड में किंगपिन अंकुश को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर भेज दिया गया है। अंकुश को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। इससे पहले पुलिस इस मामले के मुख्य आरोपी रवि चोपड़ा को भी गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जाता है कि रवि और अंकुश दोनों दोस्त हैं और दोनों मिलकर एनआईटी में ड्रग्स का रैकेट (Drug Cartel) चलाते थे।