-
Advertisement
कल सुबह आएंगे गडकरी, वीडियो में देखेंगे हिमाचल की त्रासदी
शिमला। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को मंगलवार करीब 9 बजे भुंतर एयरपोर्ट (Bhuntar Airport) पर उतरेंगे। गडकरी के लिए हिमाचल में 9 जुलाई को बरसी आसमानी आफत की बारिश, लैंडस्लाइड और बाढ़ से पैदा हुए हालात की जानकारी देने वाला एक घंटे का एक वीडियो और फोटो प्रेजेंटेशन (Photo and Video Presentation) तैयार किया गया है। गडकरी के साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर रहेंगे।
प्रेजेंटेशन में सबसे पहले NHAI के कीरतपुर-मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Four Lane) को हुए नुकसान की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद सीमा सड़क संगठन (BRO) और अंत में लोक निर्माण विभाग (PWD) अपना पक्ष रखेगा। तीनों विभागों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति के लिए अलग-अलग वीडियो फुटेज तैयार किए हैं।
नितिन गडकरी का पूरा कार्यक्रम
नितिन गडकरी मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर पौने नौ बजे भुंतर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से मनाली जाएंगे। वहां वे फोरलेन को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। वे पौने ग्यारह बजे नग्गर स्थित बड़ागढ़ रिसॉर्ट जाएंगे। वहां वे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और NHAI के अधिकारियों के साथ प्रदेश में चल रहे फोरलेन और राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी वरुण अग्रवाल और क्षेत्रीय अधिकारी शिमला अब्दुल बासित भी मौजूद रहेंगे। लंच के बाद दोपहर 12 बजे मीडिया से बात करेंगे। पौने एक बजे प्रदेश सरकार के हेलीकॉप्टर से मनाली कुल्लू पंडोह फोरलेन का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group