-
Advertisement
Nitish Kumar Oath: बिहार में फिर नीतीश कुमार, 9वीं बार ली सीएम पद की शपथ; सम्राट और विजय डिप्टी सीएम
Nitish Kumar Oath: नेशनल डेस्क। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज सबसे अधिक 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ (Oath) ली है। नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम (Deputy CM) पद की शपथ ली। इस दौरान जेपी नड्डा सहित अन्य नेता मौजूद रहे। आज शाम 5 बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एनडीए गठबंधन के नेता नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
Every time #NitishKumar takes oath of the constitution, and every time he acts against the constitution..
Extra Marital affair of #NitishKumar#NitishKumar_PaltiMaar #PaltuRam #Nitish_Kumar #BiharPoliticalCrisis #BiharPolitics #Bihar pic.twitter.com/HVR5SuCNMs
— विवेक सिंह नेताजी (@INCVivekSingh) January 28, 2024
इन नेताओं मंत्री पद की ली शपथ
इनके अलावा JDU-BJP गठबंधन वाली नई सरकार में जदयू नेता विजय कुमार चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली है। जबकि BJP नेता डॉ. प्रेम कुमार को मंत्री बनाया गया है।
माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर @rajendraarlekar ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का त्यागपत्र स्वीकार किया तथा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को कहा। pic.twitter.com/t5mo95pYKp
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) January 28, 2024
सुबह राज्यपाल को सौंपा था इस्तीफा
वहीं, आज सुबह CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल (Governor) को इस्तीफा सौंप दिया था। नीतीश ने मीटिंग में अपने विधायकों को बताया कि आरजेडी के साथ चलने में काफी दिक्कत हो रही है। इसके बाद उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा, ‘आज हमने इस्तीफा दे दिया। सरकार समाप्त करने का निर्णय ले लिया। सभी की बात सुनी। इसके बाद पार्टी के सभी लोगों की राय हुई कि सरकार समाप्त कर देनी चाहिए।’