-
Advertisement
नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जड़ा करियर का पहला शतक
Nitish Kumar Reddy Century: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे नीतीश कुमार रेड्डी( Nitish Kumar Reddy)ने मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series)के चौथे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। रेड्डी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है। वह जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया ने 191 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने टीम इंडिया (Team India) की पारी को संभालने का काम किया और मैदान के चारों ओर रन भी बनाए। रेड्डी ने संभली हुई शुरुआत की और बाद में तेजी से रन बनाते हुए काफी समझदारी से अपना शतक पूरा कर लिया है। वे इस सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर भी बन गए हैं। उनके लिए ये पल और ये लम्हा और भी खास है क्योंकि ये शतक उनके पिता के सामने आया है। नीतीश रेड्डी ने 171 गेंदों पर ये उपलब्धि हासिल की है। नीतीश रेड्डी 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia)में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय
पर्थ टेस्ट में, रेड्डी ने 41 और नाबाद 38 रन बनाए, जिसके बाद उन्होंने कैनबरा के मनुका ओवल में डे-नाइट वार्म-अप मैच में 42 रन बनाए। एडिलेड टेस्ट में, जिसे भारत ने 10 विकेट से गंवा दिया, नीतीश ने 42 और 42 रन बनाकर कुछ संघर्ष दिखाया। ब्रिस्बेन के गाबा में, नितीश 16 रन पर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उन्होंने अपनी गलतियों से सुधार किया और शतक जड़ दिया। नीतीश कुमार रेड्डी इसी के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट(Boxing Day Test) में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय भी बन गए हैं। नीतीश ने ये कारनामा 21 साल 216 दिन की उम्र में किया है।वहीं, इससे पहले कार्ल हूपर ने 21 दिन 011 दिन की उम्र में बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया था।
पंकज शर्मा