-
Advertisement
उत्तर कोरिया ने युद्ध की तैयारी करने को कहा, सेना के शीर्ष जनरल को हटाया
सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग (North Korean Leader Kim Jong Un) उन ने सेना को युद्ध की तैयारी करने का आदेश दिया है। किम ने सेना के शीर्ष जनरल (Top General) को बर्खास्त कर दिया है और सेना को हथियारों का उत्पादन बढ़ाने और सैन्य अभ्यास में तेजी लाने को कहा है।
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया है कि किम ने केंद्रीय सैन्य आयोग (Central Army Commission) की एक बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में उत्तर कोरिया के दुश्मनों को रोकने के लिए जवाबी कदमों की योजना पर चर्चा की गई। केसीएनए ने बताया कि सेना के शीर्ष जनरल, जनरल स्टाफ के प्रमुख पाक सु इल की जगह लेने के लिए जनरल री योंग गिल को नामित किया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि री रक्षा मंत्री के रूप में अपनी भूमिका बरकरार रखेंगे या नहीं।
यह भी पढ़े:चीन में कुछ हाईटेक क्षेत्रों में निवेश नहीं करेगा अमेरिका, बढ़ेगा तनाव
हथियारों के मास प्रोडक्शन के आदेश
किम जोंग उन ने मीटिंग के दौरान सेना से कहा है कि वो अपने सभी हथियारों का मास प्रोडक्शन (Mass Production) कराए, ताकि जंग के दौरान उन्हें कमी न हो। दरअसल, किम जोंग उन के आदेशों की एक वजह साउथ कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाली मिलिट्री ड्रिल्स (Military Drill) भी हैं। ये मिलिट्री ड्रिल 21 से 24 अगस्त तक चलेंगी। इन्हें लेकर नॉर्थ कोरिया चेतावनी भी दे चुका है। बैठक के दौरान किम जोंग उन ने अगले महीने 9 सितंबर को होने वाली मिलिट्री डे परेड की तैयारी को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए हैं।