-
Advertisement
एम्स में नौकरी करने के लिए सुनहरी मौका, यहां देखिए पूरा विवरण
यदि आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (All India Institute of Medical Sciences AIIMS) में नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए एक सुनहरी मौका है। ये नौकरियां दसवीं, 12वीं से लेकर पीएचडी होल्डर (PhD holders) के लिए हैं। इस संबंध में एम्स दिल्ली की ओर से एम्स दिल्ली/ एनसीआई झज्जर/ हरियाणा (AIIMS Delhi / NCI Jhajjar / Haryana) में 254 पदों के लिए एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी की है। इस जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार साइंटिस्टस, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्टस, साइकोलॉजिस्ट, मेडिकल फिजिसिस्ट, ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, प्रोग्रामर, परफ्यूजनिस्टस, असिस्टेंट डाइटीशियन, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर्स, जूनियर फिजियोथेपिस्ट, स्टोर कीपर, जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, स्टैटिकल असिस्टेंट, ओफ्थत्मिक टेक्नीशियन ग्रेड-1 (Junior Engineer, Technician, Static Assistant) Ophthalmic Technician Grade-1) , टेक्नीशियन, जूनियर फोटोग्राफर, ओटी असिस्टेंट, सैनिटर इंस्पेक्टर ग्रेड-11, न्यूक्लियर मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, स्टेनोग्राफर, डेंटल टेक्नीशियन ग्रेड-11, असिस्टेंट वार्डेन, सिक्योरिटी फायर ग्रेड-11असिस्टेंट वार्डेनए सिक्योरिटी.फायर गार्ड ग्रेड प्प्ए जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
इस तिथि को करना होगा आवेदन
इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों 19 नवंबर 2022 को आवेदन करना होगा। वहीं आवेदन के लिए अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2022 रखी गई है। अतः इच्छुक उम्मीदवारों को इसी समय अवधि के बीच आवेदन करना होगा।
इन पदों के लिए यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
वहीं इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्न प्रकार से होनी चाहिए। बाकी अन्य पदों का पूरा विवरण जानने के लिए एम्स भर्ती नोटिफिकेशन को देखें। वहां विस्तार से विवरण दिया गया है। वहीं एम्स में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदजन आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर किया जा सकता है। वहीं इसके जनरल कैंडिडेट के लिए तीन हजार रुपए शुल्क रखा गया है। वहीं एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 2400 रुपए शुल्क रखा गया है। वहीं दिव्यांगों के लिए आवेदन फ्री रखा गया है।