- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देश को 21 दिनों के लॉक डाउन पर रखा गया है। जिसके चलते लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसी स्थिति में अपनों से वीडियो कॉल कर उनसे जुड़े रहना लोगों के लिए एक तरह से जरूरी हो गया है। ऐसे में मौजूदा हालत को देखते हुए गूगल ने अपने कॉलिंग ऐप Duo में एक बड़ा बदलाव करते हुए अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल अब Duo ऐप से एक साथ 12 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।
इससे पहले इस ऐप में सिर्फ एक साथ 8 लोगों से ही वीडियो कॉल किए जा सकते थे। बता दें कि गूगल डुओ एप में अपडेट की जानकारी कंपनी की प्रोडक्ट एंड डिजाइन की सीनियर डायरेक्टर सनाज अहारी के ट्विटर अकाउंट से मिली है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया कि इस मुश्किल समय में हम अपने लोगों से मिलना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह मुमकिन नहीं है। तो ऐसे में यूजर्स गूगल डुओ एप के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं और अपनों के करीब बन रह सकते हैं। गौरतलब है कि Google Duo ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही स्मार्टफोन्स में यूज किया जा सकता है। अगर आपके पास ये ऐप नहीं है तो ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से आप इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
- Advertisement -