-
Advertisement

बैंक कर्मियों के अच्छे दिन: 5 दिन काम, 2 दिन आराम; सरकार ने बताया
(नेशनल डेस्क) नई दिल्ली। लगता है केंद्र सरकार ने बैंक कर्मियों (Bank Employees) का दुखड़ा सुन लिया है। मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि अब सरकारी बैंक कर्मचारियों को हफ्ते में दो दिन की छुट्टी (2 Holidays In A Week) मिलेगी। बैंक कर्मचारी यह मांग लंबे समय से कर रहे थे। देश के सभी सरकारी बैंकों की नुमाइंदगी करने वाले इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने सरकार को काफी पहले शनिवार को छुट्टी (Saturday Off) रखने की सिफारिश की थी। रविवार को वैसे भी बैंकों की छुट्टी होती है। ऐसे में अब देश के बैंकों में पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी रहेगी।
पहले सेकंड और फोर्थ सैटरडे छुट्टी का समझौता था
राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी ने वित्त मंत्री से बैंक में पांच दिन काम को लेकर सवाल किया था। इसका जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री (Minister Of State For Finance) भागवत कराड ने कहा कि इंडियन बैंक एसोसिएशन ने सभी शनिवार को बैंकों में छुट्टी घोषित करने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है। वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले 28 अगस्त 2015 को आईबीए और बैंक यूनियनों (Bank Union) के बीच हुए समझौते के तहत हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी घोषित करने का फैसला लिया गया था।