-
Advertisement
अब कंगना के निशाने पर बिग बी,कहा बॉलीवुड माफिया गैंग्स
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के निशाने पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आ गए हैं। उन्होंने बिग बी (Big B) पर भी कड़े शब्दों में प्रहार किया है। कारण है उनकी फिल्म गणपत की रिलीज डेट, जिसके कंगना की इमरजेंसी के साथ क्लैश की पूरी उम्मीद है। अब जब कंगना की फिल्म से कोई फिल्म टकरा रही होए तो पंगा गर्ल चुप कैसे रह सकती हैं।
टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन स्टारर गणपत पर हमला
When I was looking for a date for Emergency release I saw this year movie calendar is pretty much free, probably because of setbacks Hindi industry is having, based on my post production timelines I zeroed down on 20th October, with in a week T series owner Bhushan Kumar (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 22, 2023
कंगना ने अपने लेटेस्ट ट्वीट्स में, टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और (Kriti Sanon) कृति सेनन स्टारर गणपत (Ganpat) पर हमला किया, जो 20 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म इमरजेंसी (Film Emergency) से टकरा रही है। कुछ समय पहले ही कंगना ने ऐलान किया था कि वो जल्द ही अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा करेंगी। कंगना ने ट्विस्ट की एक सीरीज में ये भी बताया कि उनकी फिल्म के मेकर्स इसे 20 अक्टूबर को रिलीज करने का मन बना रहे हैं। हालांकि बाद में सितंबर, नवंबर और दिसंबर में फ्री होने के बावजूद गणपत निर्माताओं ने फिल्म को उसी दिन रिलीज करने का फैसला किया।
यह भी पढ़े:कंगना ने बॉलीवुड अवॉर्ड को बताया बड़ा धोखा,जारी की अपने विनर्स की लिस्ट
लिखा पैनिक मीटिंग हो रही है बॉलीवुड माफिया गैंग्स में
Announced his film on 20th October, entire October is free so is November, December and even September but today Mr Amitabh Bachchan and Tiger Shroff announced their ambitious project on 20th October,ha ha lagta hai panic meetings ho rahi hai Bollywood mafia gangs mein (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 22, 2023
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना को इसी बात पर गुस्सा आ गया और उन्हें गणपत स्टार अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पर अपनी सारी भड़ास निकाल दी। कंगना ने लिखा, जब मैं इमरजेंसी रिलीज के लिए डेट की तलाश कर रही थी तो मैंने देखा कि इस साल मूवी कैलेंडर काफी फ्री है, शायद हिंदी इंडस्ट्री को मिल रहे झटकों की वजह से, मेरे पोस्ट प्रोडक्शन टाइमलाइन के आधार पर मैंने 20 अक्टूबर को लॉक कर दिया। अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा. 20 अक्टूबर को अपनी फिल्म की घोषणा की, पूरा अक्टूबर फ्री है इसलिए नवंबर, दिसंबर और सितंबर भी है लेकिन आज श्री अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की घोषणा की,लगता है पैनिक मीटिंग हो रही है (Bollywood Mafia) बॉलीवुड माफिया गैंग्स में।