-
Advertisement
अब NEET PG 2021 भी स्थगित किया गया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने किया ट्विट
नई दिल्ली। कोरोना के कारण अब नीट पीजी 2021 (NEET PG 2021) को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। नीट पीजी 2021 परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब नीट पीजी परीक्षा (NEET PG Exam) भी केंद्र सरकार द्वारा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान बाद में दिया जाएगा। इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Union Health Minister Harshvardhan) ने भी ट्विट कर जानकारी दी है। आपको बता दें कि इससे पहले बीते रोज सीबीएसई (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित और रद्द की गई थीं। इसके अलावा कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) स्थगित होने के बाद अब केंद्र सरकार ने नीट पीजी (NEET PG) परीक्षा 2021 भी स्थगित कर दी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पांचवीं-आठवीं-10वीं के छात्र बिना परीक्षा किए प्रमोट
In light of the surge in #COVID19 cases,GoI has decided to postpone #NEETPG2021 exam which was earlier scheduled to be held on Apr 18
Next date to be decided laterDecision has been taken keeping wellbeing of our young medical students in mind.@PMOIndia @MoHFW_INDIA #NEETPG
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2021
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में परीक्षाएं आयोजित करवाना आसान नहीं है। नीट पीजी परीक्षा 2021 (NEET PG 2021) 18 अप्रैल को होनी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Harshvardhan) ने ट्विट इसके बारे में जानकारी साझ की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विट में लिखा कि कोविड 19 (Covid19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट पीजी 2021 परीक्षा को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।परीक्षा की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये फैसला युवा मेडिकल स्टूडेंट्स (Medical Students) की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group