-
Advertisement
अब एक ही संस्थान से करें दो मास्टर्स कोर्स, यूजीसी ने जारी किया फ्रेमवर्क
नई दिल्ली। अब आप एक ही संस्थान से एक साथ दो मास्टर्स कोर्स (Two Masters Degree Course From One University At A Time) कर पाएंगे। पहले यह सुविधा ग्रैजुएट के स्टूडेंट्स को ही उपलब्ध थी। लेकिन शनिवार को जारी नए फ्रेमवर्क (Framework) के तहत दोनों मास्टर्स कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को ऑफलाइन, ऑनलाइन (Offline And Online) दोनों तरह के विकल्प दिए गए हैं।
जिस तरह से छात्रों को ग्रैजुएशन लेवल पर एक साथ दो डिग्री कोर्स करने का विकल्प दिया गया था, उसी तरह से अब पीजी कोर्स के लिए लाए गए नए फ्रेमवर्क में भी दो मास्टर कोर्स करने की मंजूरी भी दे दी गई है। दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी या एक ही यूनिवर्सिटी से दोनों कोर्स कर सकते हैं। अगर ऑफलाइन मोड में दोनों कोर्स कर रहे हैं तो बस यह ध्यान रखना होगा कि कोर्स की टाइमिंग (Timing) एक-दूसरे से न टकराएं।
एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन
नए फ्रेमवर्क में अब छात्र दो कोर्स में एडमिशन लेकर ऑफलाइन पढ़ाई कर सकता है। वहीं एक कोर्स फिजिकल मोड (ऑफलाइन) और एक कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (Distant Learning) या ऑनलाइन सिस्टम के जरिए कर सकता है। दोनों ऑनलाइन कोर्स में भी दाखिला लिया जा सकता है। दोनों कोर्स एक ही संस्थान से भी किए जा सकते हैं या फिर अलग-अलग संस्थानों से भी एक समय में डिग्री हासिल की जा सकती है।
एडमिशन की शर्तें होंगी आसान?
दो कोर्स एक साथ करने की इजाजत देने वाला नियम ग्रैजुएशन और मास्टर लेवल के कोर्स तक ही लागू होगा। यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज को निर्देश भी दिए हैं कि दो कोर्सेज में दाखिला की शर्तों को आसान बनाया जाए। जो छात्र जॉब करते हैं, उनके लिए अब पीजी कोर्स (PG Course) करना आसान हो जाएगा, क्योंकि उनके पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के विकल्प हैं। साथ में हर कोर्स के क्रेडिट मिलेंगे और इससे उनको तरक्की के भी अच्छे मौके मिलेंगे।