-
Advertisement
कांगड़ा के बीड़ में अब बंजी जंपिंग का आनंद भी लेंगे लोग, तकनीकी टीम ने दी हरी झंडी
रविंद्र चौधरी। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध घाटी बीड़ बिलिंग (Bir Billing) मैं पैराग्लाइडिंग के साथ पर्यटक साहसिक खेल बंजी जंपिंग का आनंद ले सकेंगे। एशिया की पहली सस्पेंशन ब्रिज आधारित बंजी जंपिंग बीड़ के समीप सलावक गांव में शुरू होगी। बीड़ बिलिंग में सस्पेंशन ब्रिज आधारित बंजी जंपिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स को तकनीकी टीम ने हरी झंडी दिखा दी है तथा आने वाले दिनों में बीड़ बिलिंग में ना केवल पैराग्लाइडिंग तथा साइकिलिंग (Paragliding and cycling)होगी बल्कि बंजी जंपिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) का केंद्र बिंदु भी बनेगा। आपको बता दें कि विश्व में अनेक स्थानों पर सस्पेंशन ब्रिज बंजी जंपिंग करवाई जाती है परंतु एशिया के किसी भी देश में अभी तक यह सुविधा नहीं है। ऐसे में टाइगर टीम एडवेंचर ने सलावक गांव में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के विशेषज्ञों के सहयोग से सस्पेंशन ब्रिज तैयार करवाया। जिसके ऊपर से उनकी जंपिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। ऐसे में यहां पर लगभग 150 मीटर गहराई पर बंजिंग जंपिंग की जा सकेगी।
अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली (Atal Bihari Vajpayee Mountaineering Institute Manali)के निदेशक अविनाश नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के टीम में सस्पेंशन ब्रिज पर आधारित बंजी जंपिंग स्थल का निरीक्षण किया टीम में जिला पर्यटन विकास उपनिदेशक विनय धीमान, डीएसपी बैजनाथ पूर्ण चंद ठुकराल सहित अन्य अधिकारियों आकर बंजी जंपिंग के लिए बनाए गए झूला पुल का निरीक्षण किया टीम के सदस्यों ने यहां सुरक्षा व अन्य उपकरणों पर तकनीकी रूप से सहमति जताई।
राजीव जम्वाल प्रबंधक टाइगर टीम एडवेंचर ने कहा कि सीएम की ओर से जिला को पर्यटन राजधानी बनाने की तरफ से यह एक कदम है उम्मीद है कि बंजी जंपिंग को अनुमति मिलेगी तथा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।….
यह भी पढ़े:खुशखबरी! कीरतपुर से नेरचौक फोरलेन पर 18 से शुरू हो जाएगी वाहनों का आवाजाही