-
Advertisement
अब बाबू नहीं जनता सुझाएगी डीएफआई का नया लोगो,बेस्ट आइडिया देने वाले को मिलेगा इनाम
इनोवेशन ने मैन्युफैक्चरिंग में नए तरीकों के इस्तेमाल को सीमित नहीं किया है। वित्त मंत्रालय बड़े उद्योग के लिए बनाए गए नए संस्था के नाम और लोगो (logo) के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। इस दिशा में एक अभ्यास के रूप में, मंत्रालय नव निर्मित विकास वित्तीय संस्थान (डीएफआई) के लिए नाम, टैगलाइन और डिजाइन लोगो तैयार करने का काम बाबुओं पर नहीं छोड़ रहा है। इसने जनता के लिए एक प्रतियोगिता की स्थापना की है, जो सबसे अच्छे (Idea) आईडिया देंगे, उनको इनाम मिलेगा।
ये भी पढ़ेः एलपीजी का नया कनेक्शन लेने का झंझट हुआ खत्म, अब ऐसे मिलेगी ये सुविधा-पढ़े डिटेल
डीएफआई (DFI) के लिए सर्वश्रेष्ठ नाम, टैगलाइन और लोगो प्राप्त करने की प्रतियोगिता में प्रत्येक घटक के लिए 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि देश का स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त, 2021 है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 2021-22 के बजट में नए डीएफआई की स्थापना की घोषणा की थी। संसद के दोनों सदनों ने मार्च 2021 में नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (एनबीएफआई) विधेयक 2021 पारित किया है। सरकार अगले महीने तक नए डीएफआई को पूरी तरह से चालू करना चाहती है।
-आईएएनएस