-
Advertisement
किसान विकास पत्र स्कीम में अब डाकघर देगा 7 प्रतिशत ब्याज, जानिए कितने साल में होगा पैसा डबल
डाकघर (Post Office) ने अपनी कई अपनी छोटी बचतों पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। इसी श्रृंखला में अब डाकरघर किसान विकास पत्र योजना (Kisan Vikas Patra Scheme) में निवेश करने पर अब 6.9% की बजाय 7% सालाना ब्याज देगा। वहीं देश के बैंकों की बात करें तो देश के ज्यादातर बड़े बैंक एफडी (FD) पर अभी तक 6 प्रतिशत ब्याज ही दे रहे हैं। अब इस योजना में पैसा जमा करवाकर ज्यादा ब्याज मिलेगा। वहीं इस योजना में यह सुविधा भी है कि आप एक व्यक्ति से दूसरे के नाम पर अकाउंट ट्रांसफर करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:अगर आप हर महीने कमाई करना चाहते हैं, तो जानिए डाकघर की खास इस योजना के बारे में
वहीं एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में इसे ट्रांसफर (Transfer) कर सकते हैं। वहीं इसमें एक हजार रुपए से निवेश किया जा सकता है। इस योजना के तहत ढाई साल का लॉक इन पीरियड (Lock in Period) रहता था। इसमें दस साल तीन महीने में ही पैसा डबल हो जाएगा। वहीं यदि आप ज्वाइंट खाता खुलवा सकते हैं। किसान विकास पत्र में निवेश करने वाली की उम्र 18 वर्ष होनी जरूरी है। वहीं इस योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं। मगर इसकी देखरेख पेरेंट्स को करनी होगी। वहीं जैसा कि ऊपर बताया गया कि यदि आप अपना निवेश निकालना चाहते हैं तो आपको ढाई साल यानी तीस महीने तक इंतजार करना होगा। इसमें सात प्रतिशत ब्याज की दर मिलेगी और दस साल तीन महीने में पैसा डबल हो जाएगा। वहीं अगर देश के बड़े बैंकों की बात करें तो आइए जानते हैं कि ये ढाई साल की समय अवधि पर कितना ब्याज देते हैं। इनमें से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) 5.50 प्रतिशत, पंजाब नेशनल बैंक 5.60 प्रतिशत, बैंक ऑॅफ बड़ौदा 5.55 प्रतिशत, आईसीआईसीआई 5.80 प्रतिशत और एचडीएफसी 5.50 प्रतिशत ब्याज की दर दे रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group