-
Advertisement
मां वैष्णों देवी की पर्ची की जगह अब मिलेगा आरएफआइडी कार्ड-एक क्लिक पर पूरी रपट
मां वैष्णों देवी की यात्रा करने वालों के लिए ये रपट दोहरी जानकारी लेकर आ रही है। एक तो यात्रा पर्ची से जुड़ी है तो दूसरी कटरा तक पहुंचने के लिए रेलवे से। पहले बात यात्रा पर्ची की करेंगे जो कि अब समाप्त होने जा रही है। उसकी जगह आरएफआइडी कार्ड( RFID Card) शुरू होने जा रहा है। इसके तहत ऑनलाइन यात्रा पंजीयन( online travel registration) कराने वाले श्रद्धालु जैसे ही आधार शिविर कटड़ा पहुंचेंगे उसी समय वाई.फाई से उसके स्मार्ट फोन पर मैसेज (Message on smart phone)आएगा कि उसे कितने बजे और किस काउंटर पर जाकर आरएफआइडी कार्ड( RFID Card) लेना है। इसके लिए वायरलेस फिडेलिटी ( Wireless Fidelity)सुविधा विकसित की जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड 62 साल से चल रही यात्रा पर्ची की जगह अब नई तकनीकयुक्त रेडियो फ्रिकवेंसी आइडेंटिफिकेशन(आरएफआइडी) सेवा शुरू करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें- AGNIVEER: ACS अंबाला से होगी हिमाचल के युवाओं की भर्ती, आज से शुरू हुए आवेदन
बोर्ड प्रशासन ने अगस्त से आरएफआइडी सेवा अनिवार्य कर दी है। आरएफआइडी कार्ड पूरी तरह से चिपयुक्त है जो सर्वर के साथ कनेक्ट (Connect with Server) होगा। कार्ड में श्रद्धालु की फोटो के साथ पूरी तरह की जानकारी होगी। श्रद्धालु यात्रा आरंभ करने से पहले श्राइन बोर्ड के यात्रा पंजीकरण केंद्र से आरएफआइडी कार्ड प्राप्त करेगा। यात्रा पूरी करने के बाद कार्ड को मां वैष्णो देवी के प्रवेश द्वार दर्शन ड्योढ़ी या फिर नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटड़ा हेलीपैड या फिर श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पंजीकरण केंद्र पर वापस करना होगा। आरएफआइडी कार्ड श्रद्धालुओं को निशुल्क मिलेगा। इसका खर्चा श्राइन बोर्ड स्वयं वाहन करेगा।
दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने चेन्नई और दिल्ली से कटरा के लिए स्पेशल ट्रेनें(Special trains) चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा रेलवे ने चेन्नई से चलने वाली ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा- चेन्नई एक्सप्रेस और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलने वाली हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम सुपरफास्ट को फिर से शुरू कर दिया है। गाड़ी संख्या 16031 हफ्ते में तीन दिन चलेगी, यह 3 जुलाई 2022 से शुरू हो जाएगी। जबकि डाउन में गाड़ी संख्या 16032 5 जुलाई 2022 से शुरू होगी। वहीं गाड़ी संख्या 22655 छह जुलाई से और गाड़ी संख्या 22656 8 जुलाई 2022 से शुरू होगी। चेन्नई सेंट्रल.श्री माता वैष्णो देवी कटरा हफ्ते में दो बार अप और दो बार डाउन संचालित होगी।