-
Advertisement
अब नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की किल्लत-ये रहा स्पेशल प्लान
सरकार हरकत में आ गई है,इसलिए अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। देशभर में पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel) को लेकर मच रहे हाहाकार के बीच सरकार ने एक स्पेशल प्लान बनाया है,इसके तहत तेल कंपनियां अब सरकार द्वारा तय नियमों को मानने के लिए बाध्य होंगे साथ ही पेट्रोल पंप पर स्टॉक भी मेंटेन करना होगा। सभी रिटेल आउटलेट (Retail Outlets) के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन (Universal Service Obligation) लागू किया गया है। यह नियम रिमोट एरिया के लिए भी लागू होगा। नियमों का पालन नहीं करने पर लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:अब नहीं होगी पेट्रोल -डीजल की कमी, तेल विपणन कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने दिया आश्वासन
यही नहीं पेट्रोल पंप खोलने और बंद करने के लिए भी सरकार के निर्देश मानने होंगे। अभी तक यह यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन उत्तर पूर्व में ही लागू था। सरकार ने यह फैसला हाल में हुई पेट्रोल-डीजल की किल्लत से निपटने के लिए लिया है। अब इस फैसले के बाद निजी कंपनियां मनमानी नहीं कर सकेंगी। निजी क्षेत्र की तेल कंपनियां (Oil Companies) घाटे को कम करने के लिए सप्लाई में कटौती कर रही हैं। तेल मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, सरकार ने अब दूर-दराज के आरओ सहित सभी खुदरा दुकानों (पेट्रोल पंप) के लिए यूएसओ दायरे का विस्तार किया है। बयान में कहा गया कि इसके तहत जिन संस्थाओं को खुदरा पेट्रोल और डीजल के लाइसेंस दिए गए हैं, वे सभी खुदरा दुकानों पर सभी खुदरा उपभोक्ताओं के लिए यूएसओ का विस्तार करने के लिए बाध्य होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…