-
Advertisement

UPI यूजर्स को झटका! Google Pay की इन सर्विस पर अब देना होगा चार्ज
Google Pay: डिजिटल पेमेंट ऐप गूगल-पे (Google-Pay)से यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर अब एक्स्ट्रा चार्ज (Extra Charge)देना होगा। यूजर्स को अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए गैस सिलेंडर बुकिंग, बिजली बिल भरने, डीटीएच रिचार्ज, फास्टैग रिचार्ज जैसी सर्विस के लिए पेमेंट करने पर 0.5 से 1 फीसदी प्लेटफॉर्म फीस देना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर को कन्वीनियंस फीस पर जीएसटी ( GST) चार्ज भी देना होगा।
इससे पहले 2023 में गूगल-पे ने मोबाइल रिचार्ज पर सर्विस चार्ज (Service Charge)लेने का ऐलान किया था। अभी गूगल-पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर यूजर्स को 3 रुपए तक एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है। वहीं, फोन-पे से रिचार्ज करने पर 2 रुपए तक सर्विस फीस देनी होती है। ये चार्ज रिचार्ज के अमाउंट के हिसाब से अलग-अलग वसूला जाता है।
जनवरी में गूगल-पे (Google-Pay) के जरिए 8.26 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ। वहीं, फोन-पे से 11.91 लाख करोड़ रुपए के लेन-देन के साथ भुगतान के मामले में देश में पहले नंबर ओर रहा। पेटीएम से 1.26 लाख करोड़, क्रेड से 49.48 हजार करोड़ और नावी ऐप के जरिए 13,22 हजार करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। यूपीआई पेमेंट में सालाना दर पर 39 फीसदी की बढ़ोतरी देश में यूपीआई के जरिए फरवरी में 13.92 लाख करोड़ रुपए के लेन-देन किए गए हैं। जनवरी 2025 में यूपीआई ( UPI) के जरिए 23,48 लाख करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसमें दिसंबर 2024 से 1फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। जनवरी 2024 के मुकाबले इसमें 39फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
पंकज शर्मा