- Advertisement -
कुल्लू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बीते वर्ष हुए आत्मघाती हमले (Pulwama attack) में शहीद हुए 40 वीर सैनिकों को आज पूरा देश याद कर रहा है। ऐसे में कुल्लू जिला मुख्यालय में एनपीएस कर्मचारी संघ (NPS employees union) के सैकड़ों सदस्यों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। जिसमें जिलाध्यक्ष विनेाद कुमार, उपाध्यक्ष निशा वर्मा,उपाध्यक्ष जगननाथ् सचिव ओम प्रकाश कैशियर, सुनेश शर्मा सहित सैकड़ो कार्यरर्ताओं ने ऐतिहासिक रथ मैदान से लेकर डीसी कार्यालय कॉलेज चौक से होकर ढालपुर चौक तक कैंडल मार्च निकाला।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने इस कैंडल मार्च के द्वारा देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले उन 40 वीर योद्धाओं को सच्ची श्रद्धांजलि दी। वहीं भुंतर में व्यापार मंडल शिवा चौक में अध्यक्ष प्रेम ठाकुर, निक्का राम, सुरेन्द्र शलैन्द्र शर्मा, मंगल जीत इंदिबर मेहता, भूनेंद्र शर्मा सहित सैंकड़ो लोगों ने श्रद्वांजलि दी। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। एनपीएस कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार डोगरा ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद हुए उन सैनिकों को हमेशा याद किया जाना चाहिए। उनकी शहादत को याद किया जाना चाहिए।
- Advertisement -