-
Advertisement
स्वतंत्रता दिवस पर भी अनशन पर बैठे रहे एनपीएस कर्मी, आमरण अनशन की चेतावनी
शिमला। हिमाचल में ओपीएस (OPS) बहाली की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) कर्मचारी महासंघ को आज तीसरा दिन हो गया है। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी एनपीएस कर्मी क्रमिक अनशन (Hunger Strike) पर बैठे रहे। कर्मचारी महासंघ के अनुसार यह अनशन सात दिन तक जारी रहेगा। कर्मचारी महासंघ का कहना है कि यह अनशन आमरण अनशन (Death Strike) में बदला जा सकता है। हालांकि यह फैसला लेने से पहले महासंघ के पदाधिकारियों और कर्मचारी वर्ग से बैठक पर चर्चा करने के बाद ही होगा। बता दें कि कर्मचारी वर्ग डीसी एवं एसपी कार्यालय से सटे सीटीओ के पास वर्षाशालिका में अनशन पर बैठे हैं। इस अनशन में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत राज्य कार्यकारिणी, जिलों के कई पदाधिकारी बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस: देशभक्ति की प्रस्तुति देख भावुक हुए राज्यपाल, नम हुईं आंखें.
जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती। हर 24 घंटे के बाद इस अनशन में नई टीम जुड़ती रहेगी। बता दें कि बीते शनिवार को प्रदेश भर से आए कर्मचारियों ने शिमला (Shimla) में जोरदार प्रदर्शन किया था। जिसके बाद संघ के पदाधिकारियों को सीएम जयराम ठाकुर ने वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वार्ता में कोई हल ना निकलने के बाद कर्मचारियांे ने क्रमिक अनशन का ऐलान किया। महासंघ चाहता है कि हिमाचल में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाए और सवा लाख कर्मचारियों को राहत दी जाए। उनका कहना है कि निजी कंपनी के पास कर्मचारियों का पैसा सुरक्षित नहीं है। इस कंपनी से सीपीएफ का हजारों करोड़ रुपये वापस लिया जाए। सरकार इसका प्रबंध खुद करेए ताकि जरूरत पडऩे पर कर्मचारियों को यह पैसा मिल सके।