-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा प्रकरण: कांग्रेस विधायकों से दुर्व्यवहार और निलंबन पर सिरमौर में नारेबाजी
नाहन। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Himachal vidhan sabha Budget Session) के पहले दिन कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) से दुर्व्यवहार और उनके निलंबन पर एनएसयूआई (NSUI) ने मंगलवार को ददाहू में रोष रैली निकाली और प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी (Protest) की। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने और निलंबित विधायकों को बहाल करने की मांग की। एनएसयूआई ने चेताया कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार तानाशाही भरा रवैया अपना रही है, जिसे एनएसयूआई कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं, संगड़ाह बाजार में रेणुका ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Renuka Block Congress Committee) ने रेस्ट हाउस संगड़ाह से मुख्य बाज़ार संगड़ाह तक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: Budget Session : विपक्ष की दो टूक, वापस हो विधायकों का निलंबन, नहीं तो चलने नहीं देंगे सदन
इस मौके पर रेणुकाजी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार (State Govt) के इशारे पर सत्ता के नशे में चूर होकर कांग्रेस विधायकों के साथ हुए दुर्व्यवहार व धक्का मुक्की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी के विधायक व मंत्री कांग्रेस विधायकों को सरेआम धक्के देते हुए दिखाई दिए। बावजूद इसके कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया गया। यह सरासर गलत है, जिसका रेणुका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। तपेन्द्र चौहान ने संगड़ाह मुख्य बाजार में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह पुंडीर ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार कांग्रेस विधायकों का निलबंन वापस नहीं लेती तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधानसभा घेराव करने तक की लड़ाई लड़ेगी।