-
Advertisement
Himachal: 12वीं परीक्षा को लेकर स्थिति साफ नहीं कर पाई सरकारः NSUI
शिमला। कोरोना महामारी के दौरान देश व प्रदेश में जिस प्रकार से कोरोना के मामलों मे वृद्धि हुई उस पर एनएसयूआई (NSUI) ने चिंता जताई जाहिर की है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी गौरव तुषिर ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकारें 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपनी स्थिति अभी तक साफ नहीं कर पाई हैं। यह केंद्र और प्रदेश सरकारों की छात्रों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है। तुषिर ने बताया कि मई माह खत्म होने को आ गया, लेकिन सरकार अभी स्पष्ट ही नहीं कर पाई की परीक्षाएं होंगी भी या नहीं। छात्र भी दुविधा में हैं, लेकिन सरकार की ओर से इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचलः इस फार्मूले पर हो सकती है 12वीं की परीक्षा, क्या बोले शिक्षा मंत्री-जानिए
उन्होंने बताया कि जब कोविड वैक्सीन के लिए प्रदेश सरकार ट्राइबल एरिया (Tribal Area) के लिए ऑफलाइन बुकिंग (Offline Booking) की व्यवस्था कर सकती है तो बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों के लिए भी कर सकती थी, ताकि प्रदेश के छात्रों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके। एनएसयूआई ने प्रदेश व केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि एक व्यवस्था बना कर परीक्षाओं को रद्द करके छात्रों को पदोन्नत करें, ताकि उनको महामारी से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से प्रदेश और देश में कोरोना संक्रमण फैला है और तीसरी लहर में बच्चों को अपनी चपेट में लेने की चेतावनी दी गई है, ऐसे में परीक्षाएं करवाना सही नहीं होगा और केंद्र सरकार परिस्थितियों को ध्यान में रख कर फैसला लेना चाहिए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel