- Advertisement -
हमीरपुर। छात्र संगठन एनएसयूआई ने अपने स्थापना दिवस ( foundation day of NSUI) के मौके पर हमीरपुर जिला प्रशासन( Hamirpur District Administration) को तिरंगा भेंट किया है। डीसी देव श्वेता बनिक( DC Dev Shweta Banik) को एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मिशन तिरंगा को पूरा करते हुए उन्हें 30 तिरंगा को सौंपा है। साथ ही प्रशासन से मांग की है कि जल्द यह तिरंगा को सीनियर सैकेंडरी बाल स्कूल खेल मैदान परिसर में स्थापित किया जाए। हमीरपुर में प्रशासन की ओर से बाल स्कूल मैदान में 132 फीट ऊंचा तिंरगा स्थापित किया था , लेकिन बार-बार तिंरगा फटने के बाद एनएसयूआई ने मिशन तिंरगा शुरु किया था। इससे पूर्व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्रित हो वहां स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को साफ किया ।
हमीरपुर के गांधी चौक पर एनएसयूआई ने अपने स्थापना दिवस पर नारेबाजी भी की और डीसी ऑफिस तक रैली निकाली । बता दें कि पिछले दो वर्षों से सीनियर सैंकेडरी बाल स्कूल के खेल मैदान में तिरंगा नहीं फहराया गया था, जिसके चलते ही एनएसयूआई ने मिशन तिरंगा शुरू करके 37 हजार रुपए एकत्र कर तिरंगा बनवाया । टोनी ठाकुर ने बताया कि काफी समय से हमीरपुर में तिरंगा गायब था और प्रशासन के द्वारा भी तिरंगा लगाने में आनाकानी की जा रही थी, जिसके चलते ही एनएसयूआई ने अपने स्तर पर चंदा एकत्रित करके करीब 37,000 रुपए का तिरंगा बनवाया है और डीसी को सौंपा गया है। उन्होंने मांग की है कि जल्द बाल स्कूल खेल मैदान में तिरंगा का लगवाया जाए। साथ ही टौनी ठाकुर ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों का भी तिरंगा बनवाने में सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया है।
- Advertisement -