-
Advertisement
एनएसयूआई ने कॉलेज परीक्षाओं को रद्द करने की मांग को लेकर वीसी को सौंपा ज्ञापन
शिमला। एनएसयूआई की प्रदेश इकाई ने बिना कोरोना टीकाकरण के कॉलेज छात्रों की परीक्षाओं के आयोजन का विरोध किया है। इस मुद्दे को लेकर प्रदेशाध्यक्ष छत्तर ठाकुर की अध्यक्षता में एनएसयूआई (NSUI) के एक प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट कर ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व भी इस मुद्दे को लेकर एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर उनके माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को भी एक पत्र भेजा था। छत्तर ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के संकट के बीच एनएसयूआई समस्त छात्र समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और इसी को लेकर इस संकट के दौर में बार-बार सरकार व प्रशासन से छात्रों की मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पैदल चल रहे व्यक्ति के बैग की पुलिस ने ली तलाशी तो मिला नशे का सामान
एनएसयूआई छात्रों की किसी भी प्रकार की परीक्षाओं से पहले सभी छात्रों को वैक्सीनेशन (Vaccination) की पैरवी कर रही है और जब तक सभी छात्रों को वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक परीक्षाएं ना करवाने की मांग उठाई गई। साथ ही पाठ्यक्रम में भी उचित कटौती की मांग की। एनएसयूआई ने कुलपति को सौंपे पत्र में परीक्षाओं से पहले सभी छात्रों की प्रॉपर वैक्सीनेशन करवाए जाने की मांग की है और जब तक सभी छात्रों की वैक्सीनेशन नहीं हो जाती तब तक परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की। एनएसयूआई के प्रतिनिधियों ने सुझाव भी दिया कि अगर प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय परीक्षाओं को करवाना ही चाहती है तो ऑफलाइन परीक्षाओं की जगह ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाओं को आयोजित करें। एनएसयूआई ने तर्क दिया कि जब प्रदेशभर के स्कूलों में पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से हो सकती है तो परीक्षाएं भी ऑफलाइन नहीं होनी चाहिए।