- Advertisement -
सोलन। परवाणू- शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर तेल का टैंकर के रेलवे ट्रैक (Railway Track)पर गिर जाने के कारण सुबह के समय कालका -शिमला ( Kalka-Shimla) रेल मार्ग पर रेलगाड़ियां करीब 2 घंटे देरी से चली। पुलिस के अनुसार रात को एक टैंकर मिट्टी तेल लेकर कालका से आर्मी कैंम समंधु (किन्नौर) जा रहा था। रात को करीब 3 बजे धर्मपुर से थोड़ा आगे डगशाई के पास अचानक दूसरी लेन से एक ट्रक इसकी लेन में आ गया और इस टैंकर को टक्कर मार दी।
इसके कारण इसका टैंकर सड़क से नीचे लुढक कर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर जा गिरा गया तथा टैंकर में भरा हुआ सारा मिट्टी का तेल लीक हो गया। इस हादसे में चालक को चोटें आई है। रेलवे ट्रैक पर टैंकर गिरने के कारण सुबह कालका से शिमला के लिए चले वाली ट्रेन करीब 2 घंटे देरी से पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं।
- Advertisement -