-
Advertisement
रौंगटे हो जाएंगे वीडियो देख खड़े- बुजुर्ग की घर बुलाकर की पिटाई, मुंह में ठूंसा लकड़ी का डंडा
ऊना। कोरोना काल में ऊना जिला के चिंतपूर्णी क्षेत्र( chintpurni area) से एक बुजुर्ग मजदूर की पिटाई किए जाने का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। ऐसा दावा किया गया है कि इस वीडियो में मजदूर की पिटाई करने वाला व्यक्ति क्षेत्र का एक बीडीसी सदस्य ( BDC Member) है। वीडियो में बुजुर्ग मजदूर की इस तरह से निर्मम पिटाई की जा रही है कि देखने वाले लोगों के दिल भी दहल उठे हैं। वीडियो में आरोपी को मजदूर के मुंह में एक डंडा ठूंस कर गला दबाते हुए भी दिखाया गया है। हैरत की बात यह है कि जब इस वृद्ध श्रमिक की बुरी तरह से पिटाई की जा रही थी तो संबंधित पंचायत का उप प्रधान भी वहीं खड़े खड़े तमाशा देख रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि इस जनप्रतिनिधि ने बुजुर्ग मजदूर को किसी बात की पूछताछ के लिए अपने घर तलब किया था। जहां तैश में आए इस बीडीसी सदस्य ने पहले इस मजदूर को थप्पड़ जड़ डाले और वही उसे पकड़ कर उसके मुंह में डंडा ठूंस दिया और गला घोंटने का प्रयास तक कर डाला। मजदूर की पिटाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया( Social media) पर वायरल हो रहा है। वहीं घटना को लेकर मजदूर की पिटाई करने वाले व्यक्ति की हर जगह निंदा हो रही है।
यह भी पढ़ें: पीने के पानी से कर रहा था खेतों में सिंचाई, रोका तो बेलदार को किया लहूलुहान
जब इस बुजुर्ग मजदूर के साथ निर्ममता से मारपीट हो रही तो इसी क्षेत्र का एक उपप्रधान भी घटनास्थल पर मौजूद सब कुछ चुपचाप देख रहा था। अब इसी दौरान मजदूर के साथ मारपीट करने वाले बीडीसी सदस्य के किसी पड़ोसी ने चुपचाप इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर डाला। गरीब मजदूर के साथ की गई मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे जनप्रतिनिधि की भी कड़े शब्दों में निंदा कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस के पास भी मामला पहुंच चुका है। थाना प्रभारी चिंतपूर्णी कुलदीप धीमान ने मामले की पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया की दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी, इसके उपरांत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel