-
Advertisement
कुल्लू में शैड में लगी आग, जिंदा जला बुजुर्ग, 2 लोगों ने भागकर बचाई जान
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगते सरवरी में अग्निशमन केंद्र से मात्र 50 मीटर दूरी पर सुबह सवेरे आगजनी की घटना हुई है। इस दर्दनाक घटना में 85 वर्षीय व्यक्ति जिंदा जल गया जबकि दो लोगों ने भागकर जान बचाई। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6:15 बजे के आसपास अचानक शैड में आग लग गई, आग में नेपाली मूल के 85 वर्षीय जीतराम की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि उसके परिवार के 2 सदस्यों ने समय रहते भागकर जान बचाई।
यह भी पढ़ें- रामपुर में हादसाः युवक की मौत-पास देने समय खाई में गिरी कार
इस घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ है वहीं पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक जीतराम का शव कब्जे में लिया है और मामले में छानबीन की जा रही है। फायरमैन ठाकुर दास ने बताया कि आगजनी की घटना सुबह सवेरे हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।