-
Advertisement
Himachal में खेत के आसपास सूखी घास और झाड़ियों को जलाते जिंदा जला बुजुर्ग
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में खेत में सूखी घास और झाड़ियों को जलाते समय एक बुजुर्ग खुद इसकी चपेट में आकर जिंदा जल (Burnt Alive) गया। खेत से उठते धुंए को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब बुजुर्ग के जलने का खुलासा हुआ। बुजुर्ग खेत के बीच में मृत पड़ा था और उसके चारों और रौद्र रूप में आग (Fire) फैली हुई थी। हादसा राजधानी शिमला जिला की रामपुर उपमंडल के सराहना क्षेत्र की किन्नू ग्राम पंचायत में पेश आया है। मृतक बुजुर्ग की पहचान 72 वर्षीय जेठू राम गांव किन्नू पंचायत दोहन के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: Himachal : बंदर के हमले से भागा किशोर ट्रक की चपेट में आया, गंभीर घायल पीजीआई रेफर
मिली जानकारी के अनुसार जेठू राम गांव से कुछ ही दुरी पर स्थित पशुओं के लिए बनाए शैड (डोगरी) में उन्हें पानी पिलाने गया था। पानी पिलाने के बाद वह खेतों (Farm) के आसपास सूखी घास और झाड़ियों को जलाने लगा। इसी बीच आग बेकाबू हो गई और जेठू राम भी इसकी चपेट में आ गया। गांव के लोग डोगरी के आसपास धुआं उठता देख घटनास्थल की ओर दौड़े और वहां जेठू राम को जली अवस्था में पाया। ग्रामीणों ने घास व झाड़ियों में लगी आग को बुझाया। हालांकि अग्निकांड में मवेशियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। किन्नू ग्राम पंचायत प्रधान हेम राज की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस हादसे को लेकर सीआरपीसी 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।