-
Advertisement
खेतों में काम कर रहे बुजुर्ग पर रंगड़ों ने किया हमला, अस्पताल में तोड़ा दम
Hornet Attack: हिमाचल प्रदेश के रगड़ों के काटने (Hornet Attack) के मामले सामने आ रहे हैं। सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में महिला की मौत के बाद बिलासपुर के झंडूता में भी एक बुजुर्ग की रंगड़ों के काटने से मौत (old man dies due to hornet attack) हो गई। झंडूता के नघ्यार गांव के निक्का राम (81) रविवार शाम को खेतों में झाड़ियां काट रहे थे। इसी दौरान रंगड़ों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इसके बाद परिजन बुजुर्ग को बड़सर अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें हमीरपुर ( Hamirpur) रेफर किया गया। हमीरपुर अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। तलाई थाना पुलिस की ओर से मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने की है।
मां ने जान देकर मासूम के बचाया
इससे पहले जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के कांडो भटनोल पंचायत (Kando Bhatnol Panchayat of Shillai)के गांव बोहल में शनिवार को रंगड़ों के हमले से मां ने अपने तीन साल के मासूम को बचाते हुए अपनी जान दे दी। 28 वर्षीय अनु घर के पास ही घास काटने गई थी। अचानक घासनी में पेड़ पर बने छत्ते से रंगड़ों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। अनु ने अपने सिर से ढाठू उतारकर बेटे को ढका और आगोश में ले लिया। इससे बेटा तो बच गया, लेकिन रंगड़ों ने अनु को बुरी तरह काटा। महिला के चीखने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उपचार के लिए उसे शिलाई अस्पताल ले जाया गया। यहां से महिला व बच्चे को हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। बच्चे का नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है।