-
Advertisement
पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर ओमिक्रॉन का खतरा, वैज्ञानिक चिंतित
दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर एक और बात सामने आई है और यह बात चिंता वाली है। दक्षिणी अफ्रीकी डॉक्टर का कहना है कि इस बार 5 साल से कम उम्र के बच्चों में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि सभी बच्चे ओमिक्रॉन से संक्रमित नहीं है फिर भी बच्चों को लेकर ये चिंता वाली बात है। दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार को 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है।
ये भी पढ़े ओमिक्रॉन के 10 संदिग्ध दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) की डॉ वसीला जसत के अनुसार हमने हमेशा देखा है कि अतीत में बच्चों को बहुत अधिक अस्पतालों में भर्ती नहीं करना पड़ा, लेकिन तीसरी लहर में हमने पांच साल से कम उम्र के बच्चों और 15 से 19 साल के किशोरों को काफी संख्या में अस्पतालों में भर्ती होते हुए देखा है। डॉ. वसीला जसत ने कहा कि अब, इस चौथी लहर की शुरुआत में हम सभी आयु समूह के लोगों को कोरोना के नये वेरिएंट से संक्रमित होता हुए देख रहे हैं, खासकर 5 साल से छोटे बच्चे काफी ज्यादा वायरस के शिकार हो रहे हैं”।
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जैसा कि हम आशंका जता रहे थे कि, बच्चे भी पीड़ित हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं लेकिन पांच साल से कम उम्र के बच्चों का कोरोना पीड़ित होना कुल मामलों में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। अभी तक 60 से ज्यादा बच्चों को पीड़ित पाया गया है।