-
Advertisement
राष्ट्रस्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता: कर्नाटक के ओमकारा-हिमाचल के रजनीश ने जीता स्वर्ण पदक
किन्नौर। हिमाचल के जनजातीय जिला किन्नौर (Kinnaur) की नाको प्राकृतिक झील में रविवार को छह दिवसीय राष्ट्रस्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता (National Level Ice Skating Competition) का समापन हो गया। 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नाको झील में आयोजित की करवाई गई इस प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों से 70 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू की नशा तस्करों को चेतावनी, हम कार्रवाई करेंगे तो कोई बचा नहीं पाएगा
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि मुख्य लामा तांजिन छोड़ाजी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।इस लॉन्ग ट्रैक आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में 13 से 15 और 16 से 19 वर्ष की महिला एवं वरिष्ठ महिला और पुरुष कैटेगरी के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
इस दौरान स्थानीय गांव की महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य (Traditional Dance) कर इस खेल आयोजन में चार चांद लगा दिए। पहली बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी हिमाचल को मिली थी। देश भर से आए खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पहले चार दिन तक प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार और रविवार को दौड़ के मुकाबले खेले गए।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर रविवार को 500 और 300 मीटर लंबी दौड़ की आइस स्केटिंग के मुकाबले हुए। लांग ट्रैक स्पीड स्केटिंग (Long Track Speed Skating) में देश भर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। लांग ट्रैक रेस के 500 मीटर दौड़ में कर्नाटक के ओमकारा योगराज और 300 मीटर दौड़ में हिमाचल के रजनीश ने स्वर्ण पदक जीता। इस अवसर पर हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन (Himachal Ice Skating Association) के अध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि जिला किन्नौर में पहली बार राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है और भविष्य में भी एसोसिएशन द्वारा यहां प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।