-
Advertisement
हिमाचल: मानसून सत्र में बेरोजगारी, खस्ता सड़कों को लेकर पूछे गए ज्यादा सवाल, 19 बैठकें होंगी
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (Monsoon session of Himachal Pradesh Legislative Assembly) 10 अगस्त को शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 13 अगस्त तक चलेगा और इसमें कुल चार बैठकें होने जा रही हैं। हाल ही में कोरोना और मंकीपॉक्स जैसी बीमारियों ने दस्तक दे दी है तो इनके बचाव के लिए पूरी एहतियात बरती जाएगी। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार (Vipin Parmar) ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: उफान पर आई ब्यास नदी ने बदला अपना रूख, कई घर करवाए खाली
उन्होंने बताया कि दस अगस्त को प्रातः 11 बजे 13वीं विधानसभा का 15वां सत्र आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान कुल चार बैठकें (four meetings) शामिल की गई हैं। वहीं दस अगस्त को सदन में शोकोदगार प्रस्तुत किए जाएंगे और 11 अगस्त को सरकारी सदस्य कार्य दिवस निश्चित किया गया है। वहीं 13 अगस्त को शनिवार को भी सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके लिए अभी 367 सूचनाएं (367 Notifications) प्राप्त हुई हैं। इसमें तारांकित संख्या कुल 228 है। इसके अतिरिक्त 167 ऑनलाइन व 61 ऑफलाइन व 139 अतारांकित प्रश्न प्राप्त हुए हैं। ज्यादातर सवाल बढ़ती महंगाई, युवाओं में बढ़ते नशे, विभिन्न विभागों में रिक्त पद सड़कों की खस्ताहाल को लेकर पूछे हैं। 2022 के बजट सत्र में 15 तथा मानसून की चार बैठकों को मिलाकर कुल 19 बैठकें होंगी।
वहीं माननीय सदस्यों से नियम-62 के तहत दो सूचनाएं, नियम-130 के तहत तीन सूचनाएं तथा नियम-101 के तहत एक सूचना मिली है। इन्हें आगामी कार्रवाई (next action) के लिए सरकार को प्रेषित कर दिया गया है। वहीं अतिरिक्त सदस्यों से नियम-162 के तहत दो सूचनाएं, नियम-130 के तहत तीन सूचनाएं और नियम-101 के तहत एक सूचना मिली है। इन्हें भी अगली कार्रवाई हेतु सरकार को प्रेषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से अभी पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिला और बीच-बीच में बीमारी अभी भी पनप रही है। इसके अतिरिक्त मंकीपॉक्स ने भी दस्तक दे दी है। सरकार ने सभी जिलों में इन बीमारियों से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था कर दी है। सत्र के दौरान इन बीमारियों से बचने के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। इसके विधानसभा सत्र में आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। विधानसभा सचिवालय (Assembly Secretariat) के भवनों और परिसरों को सैनिटाइज किया जाएगा।