-
Advertisement
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम जयराम , केंद्रीय मंत्री अनुराग ने केएनएच में बांटे फल व मास्क
शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है। बीजेपी की आप से पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कमला नेहरू अस्पताल में फल और मास्क बांटें। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मरीजों से बात भी की और उनका हाल जाना। मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लोगों की ओर से वे पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हैं। कोरोना से निपटने के लिए जो प्रयास पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए हैं वो सराहनीय है। देश के 76 करोड़ लोगों को रिकार्ड समय में वैक्सीनेशन करवाना पीएम मोदी के सफल नेतृत्व का परिणाम है। वे कोरोना से निपटने में अपनी सेवाएं देने वाले कोरोना वार्रियर्स का आभार व्यक्त करते हैं।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। एक सप्ताह तक इसके तहक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह एक अद्भुत संयोग है कि आज प्रदेश की स्वर्णिम जयंती समारोह के तहत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे और पीएम मोदी का आज जन्मदिन भी है।
सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी है। अपने संदेश में सीएम जयराम ने लिखा है- आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने वाले, राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा तत्पर, यशस्वी, परिश्रमी, ईमानदार और दृढ़ संकल्प वाले प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.आपके नेतृत्व में भारत को विश्वभर में एक अलग पहचान मिली है। देश के सभी वर्गों और समुदायों के उत्थान के लिए आपके द्वारा उठाया जाने वाला हर कदम हमारे लिए प्रेरणादायक है। आपके नेतृत्व पर हमें गर्व है. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, देवी-देवताओं से यही कामना करता हूं।
आत्मनिर्भर भारत की नींव रखने वाले, राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा तत्पर, यशस्वी, परिश्रमी, ईमानदार और दृढ़ संकल्प वाले प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।#HappyBdayModiji pic.twitter.com/x34TYHu897
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) September 17, 2021
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group