-
Advertisement
नए साल पर मसूरी जाने का है प्रोग्राम तो जरा Traffic Plan पर दौड़ा ले नजरें, वरना हो जाओगे परेशान
अगर आपका नए साल की सेलीब्रेशन (New Year’s Celebrations)पर मसूरी (Mussoorie)जाने का प्रोग्राम है तो सबसे पहले ट्रैफिक (Traffic Plan)प्लान पर नजरें दौड़ानी होगी। ऐसा ना हो कि आप नए साल के आगमन पर यातायात से परेशान हो उठें। मसूरी में नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, जो कि अगले दो दिन तक अमल में रहेगा। इस दौरान शहर की कुछ सड़कों पर रूट डायवर्जन (Route Diversion)व्यवस्था की गई है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr. Yogendra Singh Rawat) ने बताया कि इस दौरान रेस्टोरेंट, क्लब या होटलों में सार्वजनिक पार्टी जैसे आयोजन पर रोक लगी है। इस लेकर भी पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी करेगी।
यह भी पढ़ें: New year Celebration को कुल्लू-मनाली आने की सोच रहे तो पढ़ लें यह खबर, पुलिस का क्या मास्टर प्लान
डॉ. रावत ने बताया कि देहरादून से आने वाला यातायात मेन रोड से किंक्रेग आएगा। वहां से लाइब्रेरी को जाने वाला यातायात लाइब्रेरी की तरफ जाएगा और पिक्चर पैलेस वाला पिक्चर पैलेस और लंढौर, लाल टिब्बा वाला ट्रैफिक पिक्चर पैलेस होते हुए वाया घंटाघर मलिंगार को जाएगा। मसूरी में आने वाले वाहनों में से फोर व्हीलर के लिए लाइब्रेरी में एमडीडीए पार्किंग और कैम्प्टी स्टैंड पार्किंग व टू व्हीलर के लिए मसूरी मॉर्डन स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह पिक्चर पैलेस की तरफ राधा कृष्ण मन्दिर (Radha Krishna Temple) के पास पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग और टाउन हॉल पार्किंग पर पार्किंग व्यवस्था रहेगी। लाल टिब्बा से देहरादून जाने वाला यातायात मलिंगदार तिराह से पुरानी टिहरी रोड होते हुए बाटा घाट, वुडस्टॉक स्कूल से टिहरी बाईपास होते हुए जेपी बैंड से वन वे व्यवस्था से बार्लोगंज होते हुए देहरादून जा सकेगा। देहरादून जाने वाले सभी वाहन जेपी बैंड से वाया बार्लोगंज होते हुए जाएंगे।