-
Advertisement
हिमाचल के ऊना में मिली नशे की खेप, 1.36 क्विंटल गांजा बरामद; आरोपी गिरफ्तार
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में नशे की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। अंब पुलिस (Amb Police) ने टकारला में एक व्यक्ति को एक क्विंटल से अधिक गांजे (Ganja) की खेप के साथ गिरफ्तार करते हुए नारकोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अंब पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी की एक बाहरी राज्य का व्यक्ति क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार करता है। सूचना पुख्ता होने पर बुधवार को पुलिस ने उक्त युवक के ठिकाने पर दबिश देते हुए उसके पास से एक क्विंटल 36 किलो 654 ग्राम गांजे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें:शिमला में महिला से 2.59 लाख कैश बरामद, नशे के कारोबार से जुड़ी है महिला
गिरफ्तार युवक की पहचान गोपी उम्र 35 साल पुत्र लाली के रूप में जोकि दिलवा टकारला पुल के पास झोपड़ी (Slum) में रहता है और कबाड़ इकठा करने का काम करता है। उसने गांजे की खेप को छोटे-छोटे पैकेट में भर कर ग्राहकों को देने के लिए तैयार कर रखा था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया और कब से इस धंधे में हाथ आजमा रहा है और वह किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक युवक को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस इसे कोर्ट में पेश कर इसका रिमांड हासिल करेगी, ताकि इस मामले में जांच आगे बढ़ सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…