- Advertisement -
पांवटा साहिब। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाले दुष्कर्म (Rape) के आरोपी पिता को पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने कलयुगी पिता को 3 दिन के पुलिस रिमांड (Police Remand) में भेज दिया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी नशे का आदि है और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। वहीं दुष्कर्म की शिकार 9 साल की पीड़ित बच्ची के अदालत में बयान भी दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले में गहनता से जांच में जुटी है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी पिता से इस मामले में कड़ी पूछताछ करेगी।
बता दें कि उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta sahib) में कलयुगी पिता ने अपनी ही 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया था। इस मामले में पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसे आज अदालत में पेश किया गया। शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया था कि उसकी सबसे बड़ी बेटी की उम्र 9 साल है। 31 मई को जब वह निजी कंपनी से डयूटी करने के बाद लौटी, तो बच्ची ने बताया कि जब वह स्कूल से लौटी, तो उसके पापा ने उसे कमरे में बंद कर गलत काम किया। इसके बाद बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को घर वापस आने पर दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची का मेडिकल करवाया। डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि अदालत ने आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी नशे का आदि है और दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Advertisement -