-
Advertisement
#Bilaspur : नघियार के पास स्किड हुई Bike, एक युवक की मौत, सेना का जवान घायल
बिलासपुर। बड़सर से नघियार वाया चंबेह रोड पर एक सड़क हादसे (Road accident) पेश आया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान नघियार निवासी नवीन शर्मा पुत्र नरोत्तम दत्त गांव बुखर के रूप में हुई है। इसके अलावा दो दिन पहले ही छुट्टी आए सेना के जवान सुमित निवासी बड़गांव नघियार को गंभीर परिस्थितियों में बड़सर अस्पताल से हमीरपुर अस्पताल (Hamirpur Hospital) रेफर कर दिया गया है।
य़े भी पढ़ें – Dharamshala: तेज रफ्तारी का कहर, बाइक सवार नाबालिग की गई जान
जानकारी के अनुसार यह घटना बीती शाम हुई। बताया जा रहा है कि कि बाइक स्किड (Bike skid) होने वजह से हादसा हुआ। खंड चिकित्सा अधिकारी बड़सर नरेश शर्मा ने बताया कि दोनों युवाओं की उम्र करीब 25 साल है। थाना प्रभारी बड़सर मस्तराम नायक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने नवीन शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुमित को गंभीर चोटें लगने के कारण हमीरपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…