-
Advertisement

चौपाल में खाई में गिरी कार, एक की मौत, दूसरा घायल
हिमाचल में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शिमला जिले में चौपाल में एक कार खाई में गिर गई। देर शाम हुए इस हादसे में कार में सवार दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा सामने से आ रही गाड़ी को पास देते समय हुआ। हादसे में जान गंवाने वाला व्यक्ति सरकारी स्कूल में कार्यरत था।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर के नादौन में ब्यास नदी में डूबे दोनों व्यक्तियों के शव तीन दिन बाद किए बरामद
पुलिस के अनुसार शिला गांव से क्यारीनाला की ओर एप्लाइड फॉर नंबर की गाड़ी आ रही थी। जैसे ही गाड़ी क्यारीनाला पहुंची, यहां सामने से आ रही गाड़ी को साइड देते वक्त ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है और वह सरकारी स्कूल में कार्यरत था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा है। मामले की तफ्तीश जारी है।