-
Advertisement
मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मौत, दो जख्मी
चंबा। मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के दौरान लगातार हादसे हो रहे हैं। अभी तक मणिमहेश यात्रा के दौरान लगभग दस लोगों की जान जा चुकी है। इसी तरह का एक हादसा शनिवार सुबह भी हुआ, जब पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से एक श्रद्धालु की मौत (Death of a devotee) हो गई, जबकि दो अन्य श्रद्धालु जख्मी हो गए। यह हादसा भी उसी जगह पर हुआ है, जहां पिछले महीने मणिमहेश की यात्रा के दौरान मां-बेटी (Mother and Daughter) के ऊपर पत्थर गिरने से मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें:DIG बिमल गुप्ता सहित 112 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को मिलेगा डीजीपी डिस्क अवार्ड
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे धनछो मार्ग के पास दुनाली (Dunali) नामक स्थान अचानक पहाड़ी से पत्थर नीचे गिरने लगे। इनकी चपेट में मणिमहेश की यात्रा के लिए जा रहे तीन श्रद्धालु आ गए। इस हादसे के बाद जख्मी हुए तीनों श्रद्धालुओं को भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर (Doctor) ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया। मृतक श्रद्धालु की पहचान संजीव कुमार वासी लाकड़ा, ग्राम पंचायत बंदला मैहला के रूप में हुई है। वहीं जख्मी श्रद्धालुओं की पहचान गजन कुमार और तिलक राज वासी मैहला के रूप में हुई है।
वहीं इस संबंध मे बीएमओ अंकित शर्मा (BMO Ankit Sharma) ने बताया कि एक घायल श्रद्धालु की मौत पोस्ट में पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। वहीं प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर मृतक के परिजनों दस हजार रुपए दिए हैं। वहीं इस संबंध में पुलिस निरीक्षक भूप सिंह (Police Inspector Bhup Singh) ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group