- Advertisement -
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ (Industrial Area Nalagarh) के खेड़ा गांव में रविवार को एक स्कूटी और बाइक (Scooty and Bike) की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार की मौत (Death) हो गई, जबकि बाइक सवार 2 युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें नालागढ़ अस्पताल (Nalagarh Hospital) में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया गया। हादसा रविवार दोपहर एनएच 105 पर हुआ। स्कूटी सवार मृतक युवक की पहचान संत राम पुत्र दुर्गा राम निवासी ढेला के रूप में हुई है।
संतराम एक निजी उद्योग में काम करता था। वहीं, घायल बाइक सवार युवकों की पहचान यशपाल व आशीष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बद्दी की तरफ से स्कूटी व बाइक नालागढ़ की तरफ आ रही थीं। इसी दौरान स्कूटी सवार ने अपनी स्कूटी खेड़ा गांव की तरफ मोड़ी तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार सिर के बल सड़क पर गिरकर घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक यशपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की शुरू कर दी।
- Advertisement -