-
Advertisement
बेदर्दी से कुचलकर भाग गया वाहन चालक,हरिओम ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
अंब। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पुलिस थाना अंब (Police Station Amb) के तहत नंदपुर में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक हरिओम पुत्र बीरबल सिंह नंदपुर (Nandpur) का रहने वाला था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस (Police) ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार रात हरिओम किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के कारण नंदपुर पुल पर घायल अवस्था में पड़ा था।
यह भी पढ़ें: Himachal में सड़क हादसा: टनल के अंदर टकराए बस और ट्राला, 16 पहुंचे अस्पताल
वहां हाईवे से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने उसे पुल के किनारे लहूलुहान पड़ा हुआ देखकर इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी, इससे पहले एंबुलेंस उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब तक पहुंचा पाती, उसकी रास्ते में ही मौत (Death) हो गई। उधर, डीएसपी अंब सृष्टि पांडे (DSP Amb Srishti Pandey) ने बताया पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भेज दिया है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर वाहन सहित आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।