-
Advertisement
Solan में पैरापिट से टकराई कार, हमीरपुर निवासी की गई जान- सुंदरनगर में भी हादसा
सोलन/सुंदरनगर। जिला सोलन (Solan) के अर्की में बातल घाटी नामक स्थान में एक ऑल्टो कार (Car) के अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई। पैरापिट पर बैठे व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, मंडी जिला के सुंदरनगर में बीबीएमबी (BBMB) जलाशय में एक कार गिर गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार चार युवक बाल-बाल बचे। सोलन जिला में एक कार नंबर (एचपी-11-A-6218) कुनिहार से तेज गति से आई व पीपलूघाट की तरफ मुड़ी। कार में चालक व दो अन्य महिलाएं बैठी थीं। अचानक कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से जा टकराई। पैरापिट पर बैठा व्यक्ति कुनिहार- बातल सड़क पर गिर गया। साथ ही पैरापिट की नीचे दब गया। व्यक्ति को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस में अर्की अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की पहचान रवि कुमार जिला हमीरपुर (Hamirpur) निवासी के तौर पर हुई है। कार को गगन कुमार निवासी टुइरु चला रहा था। डीएसपी दाड़लाघाट ने मामले की पुष्टि कर बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Kullu: बूट पॉलिश वाले से बोला ऑटो चालक “जीना है तो शान से” और ब्यास में लगा दी छलांग
मंडी जिला के सुंदरनगर में शनिवार देर शाम बीएसएल (BSL) नहर के किनारे एक मारुति कार शीशमहल की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्र से टेल कंट्रोल की ओर जा रही थी। कार में चार युवक सवार थे। इसी दौरान कार (एचपी-31ए-8544) अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में गाड़ी में सवार चारों युवक सकुशल बच गए। घटना की सूचना मौके पर तैनात बीबीएमबी सुरक्षा गार्द के कांस्टेबल विशाल ठाकुर और विनीत ने थाना सुंदरनगर को दी। थाना सुंदरनगर के जांच अधिकारी एएसआई ललित ठाकुर और कांस्टेबल धीरज सैनी की टीम ने मौका पर आकर गाड़ी को बीएसएल जलाशय से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवकों की शिनाख्त पवन कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी हराबाग डाकघर सिहली, विक्की पुत्र प्रेमलाल निवासी बायला, पंकज कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी बायला और रिश्व कुमार पुत्र राजू राम निवासी बायला तहसील सुंदरनगर के तौर पर हुई है। एएसआई ललित ठाकुर ने कहा कि एक कार बीबीएमबी जलाशय में गिरने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि पुलिस (Police) टीम ने मौका पर आकर जांच शुरू कर दी गई है। ललित ठाकुर ने कहा कि कार को जलाशय से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया गया है।