- Advertisement -
संसारपुर टैरेस। जिला कांगड़ा (#Kangra) के पुलिस थाना देहरा (Police Station Dehra) के तहत पड़ती संसारपुर टैरेस चौकी के तहत एक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई है, वहीं बेटा घायल हुआ है। बता दें कि घाटी बैरियर से फतेहपुर की तरफ जा रहा ट्रक मोड़ पर दूसरे ट्रक को ओवरटेक (Overtake) कर रहा था। विपरीत दिशा में खटियाड से संसारपुर टैरेस की तरफ से जा रही स्कूटी ट्रक (#Truck) की चपेट में आ गई। हादसे में स्कूटी सवार स्वर्ण सिंह (65) निवासी खटियाड़ तहसील फतेहपुर ट्रक के टायर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी के पीछे बैठा उसका बेटा जितेश कुमार दूसरी तरफ जा गिरा, हालांकि वह हादसे में बाल-बाल बच गया। लेकिन उसे भी चोटें आईं हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार (ASI Sanjeev Kumar) टीम सहित ने मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है। देहरा में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। व्यक्ति का आज उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक रोशन लाल निवासी राजा का तालाब नूरपुर के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -