- Advertisement -
बनखंडी। हिमाचल (Himachal) के जिला कांगड़ा (Kangra) के बनखंडी (Bankhandi) में एक सड़क हादसे में जल शक्ति विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, एक घायल हुआ है। हादसा स्कूटी के तेल के टैंकर (Oil Tanker) की चपेट में आने से हुआ है। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि जल शक्ति विभाग देहरा में पटवारी के पद पर कार्यरत रतिंद्र पाल 48 पुत्र फौजा सिंह खैरियां व दर्शन 35 पुत्र करतार सिंह दोनों निवासी खैरियां मेडिकल कॉलेज टांडा (Medical College Tanda) में किसी मरीज को देखकर स्कूटी पर घर लौट रहे थे। देहरा-रानीताल सड़क मार्ग पर बनखंडी के पास दोसड़का में टर्न करते वक्त देहरा की तरफ से कांगड़ा की ओर जा रहे तेल के टैंकर की चपेट में आ गए। हादसे में रतिंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दर्शन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बनखंडी दोसड़का सवारियां को चढ़ाने के लिए बस के खड़े होने से स्कूटी सवार को दूसरी तरफ से आ रहे टैंकर का पता नहीं चला और स्कूटी टैंकर की चपेट में आ गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -