-
Advertisement
बड़ी खबरः #NightCurfew में एक घंटा छूट, शनिवार को Work From Home- शादियों में अब 50 लोग
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कहर जारी है। हर रोज सैकड़ों मामले आ रहे हैं। साथ ही कोरोना डेथ का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। हर रोज दस से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है। कोरोना मामलों में हिमाचल देश में नंबर एक पर आ गया है। ऐसे में सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हिमाचल के जिन जिलों में कोरोना का कहर बढ़ रहा है वहां पर सरकार ने नाइट कर्फ्यू (#NightCurfew) लगाया है। यह जिले शिमला, कांगड़ा (Kangra), कुल्लू व मंडी हैं। यहां पर रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन अब सरकार ने नाइट कर्फ्यू में एक घंटे की छूट देने का फैसला लिया है। अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।
यह भी पढ़ें: #Cabinet: अभी बंद रहेंगे School और कॉलेज, दफ्तरों में आएंगे आधे कर्मचारी- 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू
इसके अलावा सरकार ने एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक शनिवार को कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का निर्णय लिया है। यानि शनिवार को कर्मचारी घर से ही काम करेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक वर्किंग डे होगा। शनिवार को घर से काम करेंगे। इसके अलावा अब शादी, धार्मिक आयोजन सहित अन्य आयोजनों में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इससे पहले शादी में सौ लोगों के शामिल होने की छूट थी। पहले जारी अधिसूचना (Notification) के अनुसार मैरिज हाल या बंद स्पेस में हॉल आदि की क्षमता से पचास फीसदी और अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की छूट थी। वहीं, खुल स्पेस में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 200 लोग शामिल हो सकते थे। अब इसमें सरकार ने बदलाव किया है। अब 50 ही लोग शामिल हो सकेंगे।सभी राजनीतिक समारोह अब वर्चुअली किए जाएंगे, जिनमें लोगों की उपस्थिति निर्धारित नियमानुसार सुनिश्चित की जाएगी।
कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम ऑर्डर-New doc 28-Nov-2020 16.31
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group