-
Advertisement
ऊनाः मिठाई के पैसों को लेकर कहासुनी के बाद तलवार से हमला- एक घायल PGI रेफर
अंब। मिठाई के पैसों को लेकर हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। तीन युवकों ने दुकानदार व दुकान में काम करने वाले युवक पर तलवार से हमला कर दिया। इसमें 22 वर्षीय युवक गंभीर घायल हुआ है। उसे पीजीआई (PGI) रेफर किया गया है। यह मामला ऊना जिला के अंब उपमंडल के भैरा का है। मामले की सूचना मिलने पर अंब पुलिस (Police) ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:Una में भिड़े दो गुट- चले हॉकी, तलवारें और डंडें- क्रॉस FIR
बता दें कि भैरा में मिठाई की दुकान करने वाले पीड़ित विक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे तीन युवक मिठाई लेने के लिए दुकान पर आए थे, इस दौरान उसका भाई दुकान में था। तीनों युवकों की उसके भाई के साथ मिठाई के पैसों को लेकर मामूली सी कहासुनी हो गई, जिसके बाद आरोपी वहां से चले गए। कुछ देर बाद आरोपी शराब के नशे के धुत होकर आए और तलवार (Sword) से उनके ऊपर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई, लेकिन उनकी दुकान पर काम करने वाला 22 वर्षीय लड़का सुशील कुमार निवासी पनोह उनकी चपेट में आ गया। आरोपियों ने उसकी गर्दन पर तलवार से वार करके उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बीच-बचाव में आरोपियों ने उसकी (विक्रम सिंह) पीठ पर भी तलवार से बार किया है, जिसमें वह भी घायल हुए हैं। थाना प्रभारी अंब रमन चौधरी ने कहा है कि मामले की सूचना मिलने पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।