-
Advertisement
टाहलीवाल में पेड़ गिरने से चपेट में आए तीन बाइक सवार, एक की मौत, 2 घायल
ऊना। प्रदेश में बिगड़े मौसम के चलते भारी बारिश व तेज आंधी-तूफान से कई स्थानों पर खासा नुकसान हुआ है। ऊना जिला के हरोली में तेज तूफान क़े चलते रात को टाहलीवाल में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप क़े पास एक पेड़ सड़क पर गिर गया। इस पेड़ की चपेट में तीन बाइक सवार आ गए और घायल हो गए।लोगों को हादसे का पता चला तो उन तीनों को ऊना अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने सुंदन(23) पुत्र जय प्रकाश निवासी अजौली तहसील व जिला ऊना को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा रिशु (18) पुत्र जगदीश शर्मा निवासी अजौली को प्रथम उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। जबकि अंशुल कपिला (24) पुत्र बाल किशन कपिला निवासी अजौली का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।