-
Advertisement
Breaking: मकान में आग लगने से जिंदा जला शख्स, लाखों का नुकसान
जुब्बल। शिमला जिला के जुब्बल (Jubbal in Shimla District) गांव बोली नाला में दो मंजिला मकान में (Fire Incident ) आग लगने से सुरेंद्र सिंह पुत्र बिद्धु राम के दो कमरे जलकर राख हो गए है। मकान में सुरेंद्र सिंह के यहां काम करने वाला 40 वर्षीय अशोक बहादुर निवासी माछाप काठमांडू नेपाल की भी आग में जलकर मौत (Death)हो गई।
शॉट सर्किट से लगी आग
आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग से सुरेंद्र सिंह का (Lakhs of Rupees Loss )लाखों का नुकसान हुआ है। हादसा शुक्रवार मध्य रात्रि का बताया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags