-
Advertisement
ऊना में महिलाओं ने लूटा बुजुर्ग, ब्लेड से बैग काटकर उड़ाई एक लाख की नकदी
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में दो शातिर महिलाओं ने दिन दिहाड़े एक बुजुर्ग का बैग काट कर उसमें रखे एक लाख लूट लिए। मामला मेन बाजार ऊना में बुधवार को सामने आया। इन लुटेरी महिलाओं ने बुजुर्ग का बैंक (Bank) से ही पीछा करना शुरू कर दिया था। जैसे ही बुजुर्ग बाजार में पहुंचा तो इन शातिर महिलाओं ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत (Complaint) पुलिस को सौंपी है। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद बाजार सहित बैंक में लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में चोरों के हौंसले बुलंद, मंदिर और घर को बनाया निशाना, गहने और नगदी उड़ाई
पुलिस को सौंपी शिकायत में ऊना शहर के वार्ड नंबर पांच निवासी जोगिंद्र सिंह ने बताया कि वह बुधवार को बैंक गए हुए थे। जहां पर एक लाख रुपए की नगदी निकाली। उन्होंने बताया कि जैसे ही वह बाजार पहुंचे तो किसी ने उनका बैग काट कर उसमें रखे एक लाख लूट लिए। वहीं पुलिस ने जब बैंक और आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो देखा कि दो महिलाएं बुजुर्ग का साये के तरह पीछा कर रही हैं। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।