-
Advertisement
ऊना में दस लाख के गहने और साठ हजार कैश चुराया
ऊना। जिले के छेत्रां (Chhetran) में एक चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोर घर के ताले तोड़कर दस लाख रुपए के जेवर और साठ हजार कैश चुराकर ले गए। इस संबंध में छेत्रां निवासी विजय कुमारी (Vijay Kumari) ने हरोली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उसने पुलिस को बताया कि वह एक दिसबंर को पंजाब (Punjab) में एक शादी समारोह में गई हुई थी।
यह भी पढ़ें:पांवटा साहिब में आंगनबाड़ी से बच्चों का राशन चोरी करने वाला गिरफ्तार
जब वह वहां से लौटी तो दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। जब अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिस कमरे में अलमारी रखी थी उसका ताला भी टूटा हुआ था। वहीं गहने और कैश वहां से गायब थे। अलमारी में करीब 10 लाख के जेवरात थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने छेत्रां पहुंच कर घर का जायजा लिया। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। उधर एसपी अर्जित सेन ठाकुर (SP Arjit Sen Thakur) ने कहा कि इस संबंध में अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर लिया है।